Friday, August 3, 2018

कुस्ती जगत का योगदान नही भुलाया जा सकता - राजनाथ सिंह


नई दिल्ली (रविन्द्र शामली )
कुस्ती जगत के सात साल पुरा होने के मौके पर ग्रहमन्त्री श्री राजनाथ सिंह ने कुस्ती जगत की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की कुस्ती जगत के योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता है। कुस्ती जगत का कुस्ती के खेल को दिया गया योगदान बहुत महत्व रखता है। कुस्ती जगत 2011 से रजिस्टर्ड है सात साल से लगातार कुस्ती व अन्य खेलो के लिये के लिये कार्य कर रहा है। कुस्ती जगत की स्थापना मास्टर चंदकीराम के भतीजे श्री सुरेन्द्र कालीरमण ने सात साल पहले की थी । कुस्ती जगत के मुख्य चीफ पेटर्न बब्बु खलिफा (प्रशान्त रोहतगी ) है। , मेनेजिगं डायरेक्टर सूरज जयसवाल है।,कुस्ती जगत उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ रविन्द्र शामली है। कुस्ती जगत के द्वारा लगातार कुस्ती और अन्य खेलो के लिये काम करने पर देश के ग्रहमन्त्री ने कुस्ती जगत की टीम को शुभकामनाये और आशिर्वाद दिया । इस मौके पर सुरेन्द्र कालीरमण , बब्बु खलीपा , राजीव तोमर ,   रमेश मलिक आदी मोजूद रहे l

No comments:

Post a Comment