Monday, September 3, 2018

मिलिए सचिन राठी पहलवान से

सचिन राठी पहलवान का जन्म जिला बागपत के गांगडोली ग्राम मे 10 जौलाई सन 1998 मे हुआ था । सचिन का परिवार खेती बाडी का कार्य करता है । पहलवान सचिन राठी अपने चार भाई और दो बहनो मे सबसे छोटे है। सचिन राठी ने 12 वी तक की शिक्षा गॉव दोघट के गॉधी स्मार्क इण्टर कॉलिज जिला बागपत से की है। सचिन राठी के गॉव गांगडोली के पास ही दोघट गॉव पडता है। सचिन की काबिलियत को सबसे पहले दोघट गॉव के पहलवान माठू ने पहचाना था । आज माठू पहलवान की पारखी नजरो का पूरा क्षेत्र लोहा मानता है। माठू पहलवान सचिन राठी को उनके गॉव मे ही कुस्ती के दॉव पैच सिखाने के लिये अपने गॉव दोघट से गॉगडोली आया करते थे । साल 2013 मे सचिन राठी गुरू हनुमान अखाडे मे आ गये जहॉ पर सचिन को आधुनिक द्रोणाचार्य श्री महासिंहराव ,प्रवीण बिन्ना , चरणदास ,नवीन मोर , जैसे लोगो का सान्धिय प्राप्त हुआ । एक साल बाद ही पहलवान सचिन राठी ने
साल 2014 मे कैडिट मे रजत प्राप्त किया
साल 2015 मे कैडिट मे गोल्ड प्राप्त किया
साल 2015 मे कैडिट एशिया मे कास्य प्राप्त किया
साल 2015 मे कैडिट वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे 5 वॉ स्थान प्राप्त किया l
साल 2016 मे जूनियर नेशनल मे रजत पदक प्राप्त किया ।
साल 2016 मे सचिन राठी को नेवी मे नौकरी प्राप्त हुई खेल कोटे से l
साल 2016 मे जुनियर नेशनल मे रजत प्राप्त किया ।
साल 2017 मे साई नेशनल मे गोल्ड प्राप्त किया ।
साल 2017 मे भारत कुमार का टाईटल दिल्ली मे जीत लिया।
साल 2018 मे जूनियर नेशनल मे गोल्ड प्राप्त किया ।
साल 2018 मे एशियन चैम्पियनशिप मे गोल्ड प्राप्त किया l
सचिन राठी सिनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालिफाई कर चुके है। वो भी फस्ट पोजीशन के साथ यही नही सचिन राठी जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालिफाई कर चुके है। जुनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप 17 सितम्बर से सुरू होने वाली है और सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप हंगरी मे 20 अक्टूबर से सुरू होने वाली है। दोनो ही प्रतियोगिताओ के लिये पहलवान सचिन राठी ने क्वलीफाई किया है।

 *************
रविन्द्र शामली
कुस्ती जगत