एक मुलाकात डा0 रचिता
महलावत से -
डा 0 रचिता महलावत कुस्ती
रत्न गुरू भीम
पहलवान जी की
बेटी है।
प्रश्न-1 रचिता जी आप
बचपन से ही
डाक्टर बनना चहाती
थी या कोई
और सपना था
?
उत्तर- मेरा बचपन
से ही डाक्टर बनने का ही
सपना था ।
क्योकि पिताजी मुझे डाक्टर
बनते हुये देखना
चहाते थे ।
मै पिताजी का
सपना पूरा करना
चहाती थी आज
मै बहुत खुश
हू कि मैने
पिताजी का सपना
पुरा किया ।
प्रश्न-2 रचिता जी वास्तव
मे किस दिन
लगा आपको की
आज पिताजी का
सपना पूरा हो
गया ?
उत्तर - एक्चुली सच
बताऊ आपको 24 अगस्त
2018 को मेरे क्लीनिक
का उदघाटन हुआ
हवन पूजन के
बाद यहि वो
दिन था । जब
मुझे लगा कि
पिताजी का सपना
पूरा हो गया
।
प्रश्न-3 गुरू जी
भीम पहलवान (कुस्ती
रत्न) पहलवान होने
के साथ साथ
एक समाज सेवी इंसान थे। जो
अब हमारे बीच
नही है। उनकी
किन बातो का
आप पर प्रभाव
पडा ?
उत्तर - पिताजी के साथ
बिताया हर
पल मुझे आज
भी याद है।
पिताजी की शिक्षा
का ही असर
है। या कहो
की उन्ही से
प्रभावित होकर मै
सोसाईटीज मे फ्री डेंटल मेडिकल चेकअप कैम्प
लगाती हू ।
प्रश्न-4 अपनी मम्मी
के साथ बचपन
की कोई याद
जो आपको आज
भी याद हो
शेयर करना चाहोगी ?
उत्तर - हॉ क्यो
नही बचपन मे
मुझे मम्मी स्कूल
से लेकर आया
करती मुझे आज
भी याद है।
जब स्कूल से
छुटृटी का समय
होता तो मेरी नजरे मम्मी
को ढूंढती रहती
थी। मुझे जैसे
ही मम्मी दिखाई
देती मै अपना
बैग उठा लेती ।
ये ऐसी यादे
है जिनमे वापिश
तो नही जाया
जा सकता , पापा के
जाने के बाद मम्मी ने हमे
सम्भाला कभी कोई
कमी नही होने
दी मेरी कामयाबी
मे मम्मी का
अहम रोल रहा ,
शादी के बाद
भी मम्मी मुझे
सपोर्ट करती है।
प्रश्न-5 आपका भाई
मोहित किगं जिसमे
समाज सेवा कूट
कूट कर भरी
हुई है। मै
चाहूगा आप मोहित
के मारे मे
भी कुछ बाते
शेयर करे ?
उत्तर -मै मोहित
किगं से पॉच
साल छोटी हू
। मोहित किगं
मुझसे उम्र मे
बडा है। मोहित
किगं ने मेरी
सभी ख्वाहिसे पूरी
की है। सच बताऊ तो
मै मोहित किंग
को भाई के
रूप मे नही
बल्कि पिता के
रूप मे देखती
हू । मेरे
भाई के पास
दो बच्चे है।
लेकिन मुझे लगता
है उसके पास
तीन बच्चे है।
जिनमे एक मै
हू । मुझे
लगता है मोहित किगं दुनिया का सबसे
अच्छा भाई है।
मै तो चहाती
हू कि हर
बहन को मोहित
किगं जैसा भाई
मिले ।
प्रश्न-6 रचिता जी आप
दॉतो की डाक्टर
है। मै जानना
चहाता हू की
आम आदमी क्या
करे जिससे वो अपने दॉतो
की हिफाजत कर
सके ?
उत्तर - सुबह शाम
दंत मंजन करना
चहिये हर छः महीने के बाद अपने
दॉतो का चेक अप जरूर करवाये खाना
खाने के बाद
माउथ वाश का
प्रयोग करे ।
मीठा कम खाये , यदि खाये तो भोजन के साथ
खाये । खाने
के बाद इण्टर
डेन्टल ब्रुश का प्रयोग
करे । जिस मौसम मे जो
फल उपलब्ध हो
उनहे अपनी डाईट
मे शामिल करे
।
प्रश्न-7 आपके कलिनिक
की कोई ऐसी
विशेषता जो आपको
औरो से अलग खड़ा करती है
?
उत्तर - किसी भी
खेल का खिलाडी
महिला हो या
पुरूष , उसे हमारे
यहॉ इलाज और
चैक अप मे विशेष
दूट दी जाती
है।
प्रश्न-8 दॉतो से
जुडा वो कौन
सा क्षेत्र है। जिसमे
आज भी लोग जागरूक दिखाई नही देते
क्या कहोगी ?
उत्तर -बच्चो के दूध
के दॉतो के
प्रति आज भी
लोग जागरूक नही
है। ऐसा नही
होना चाहिये ।
हर माता पिता
को अपने बच्चो
के दातो का
चेक अप जरूर करवाना
चहिये ।
साक्षातकार
कर्ता
रविन्द्र शामली
कुस्ती जगत