नई दिल्ली (रविन्द्र शामली) केन्द्रीय ग्रह मन्त्री श्री राजनाथ सिंह जी ने इण्डोनेशिया मे एशिया के 18 वे एशियाई खेलो मे हिस्सा लेने जा रहे सभी भlरतीय पहलवानो को अपनी शुभकामनाये दी पहलवानो के साथ मे भlरतीय कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण द्रोणाचार्य श्री महासिंहराव जी , अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर , कोच कुलदीप मलिक , शहिल शर्मा , ग्रीको रोमनकोच कुलदीप सिंह , चन्द्र विजय , कोच जगमेन्द्र सिंह , सुजीत मान , अनिल मान , कुस्ती प्रमोटर प्रशांन्त रोहतगी , एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह कालीरमण ,प्रवीण गुप्ता (समाज सेवी ), कौशल गुप्ता (युवासमाजसेवी) मौजूद रहे इस मौके पर श्री ब्रजभूषण शरण ने कहा की हम अपने पहलवानो के साथ विजय अभियान पर निकलने वाले है ग्रह मन्त्री श्री राजनाथ सिंह जी से आर्शिवाद लिया है। राजनाथ जी हमेशा कुस्ती के शुभचिन्तक रहे हैं । द्रोणाचार्य श्री महासिंह राव ने भी इस मौके पार खिलाडियो को विजयश्री का आशिर्वाद दिया । ग्रहमन्त्री से आर्शिवाद लेने वाले पहलवानो मे पूजा ढांढा , किरण , ज्ञानेन्द्र , मनीष ,गुर प्रीत सिंह, हरदीप सिंह , नवीन , सुमित पहलवान रहे इसी मौके पर सचिन राठी (जूनियर एशियन चेम्पियनशिप मे स्वर्ण जीतने वाले ) और पुलिस खेलो मे हिस्सा लेने जा रहे सुनील पहलवान का भी राजनाथ सिंह जी ने स्वागत किया एक साक्षात्कार के दौरान सुरेन्द्र कालीरमण ने बताया कि इस बार 12 के 12 पुरूष पहलवान जाट है. अब देखना होगा कि जाट कितनी जोर से इस चैम्पियनशिप मे डंका बजाते है और देश का नाम रोशन करते है हमारी शुभकामनाये खिलाडीयो के साथ है।