Wednesday, October 23, 2019

पहलवान संन्दीप पोसवाल पर विशेष


सन्दीप पोसवाल पहलवान का जन्म 15-07-1995 को उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर के निकट गॉव रानी नंगला मे हुआ था । सन्दीप पहलवान ने बचपन मे यह नही नही सोचा था  कि पहलवान बनुगॉ सन्दीप पोसवाल के शुरूवाती दौर की बात करे तो सन्दीप बचपन से ही शर्मीले स्वभाव के थे । साथ के बच्चो के साथ मे सन्दीप भी रोजाना सुबह को दौड लगाने जाया करता था । एक दिन का जिकर है। सन्दीप जहॉ पर दौड लगाने जाया करता था वही पर एक खेत की जुताई हो रही थी । खेत मे ही लडकपन्न मे सन्दीप पोसवाल अपने साथी दोस्त के साथ कुस्ती लडा लेकिन उस समय कुस्ती की एबीसीडी सन्दीप को नही आती थी ।  इस खेल मे धीरे धीरे सन्दीप का एसा मन लगा कि अब दौड लगाने के बताय सन्दीप रोजाना साथी बच्चो के साथ खेत मे कुस्ती लडने लगा । सन्दीप ने एक दिन अपनी मॉ श्रीमति महिपाली को बताया की मै पहलवान बनना चहाता हू । सन्दीप की मॉ ने सन्दीप के पिताजी बिजेन्द्र सिंह को कहा कि यह देखो सन्दीप कहता है कि पहलवान बनुगॉ सारे कपडे मिट्टी मे रगड कर लाता है। अब तो सन्दीप का भाई और बहन भी सन्दीप को पहलवान कहने लगे थे । सन्दीप के पिता बिजेन्द्र सिंह ने सन्दीप की मेहनत व लग्न को देखकर निकट के गॉव जन्धेडी मे खलीफा लख्मीचन्द  के पास छोड दिया । सन्दीप पोसवाल अब कुस्ती के रास्ते पर चल पडा था । बाद मे सन्दीप पोसवाल ने मेरठ और बम्भेटा मे भी अभ्यास किया । पहलवानी के साथ सन्दीप पोसवाल ने पढाई भी जारी रखी वर्तमान मे सन्दीप बीजीएमसी कर रहा है। 
सन्दीप की की उपलबि्ियो की बात करे तो सन्दीप पोसवाल  आल इण्डिया यूनिवर्सिटी चैम्पियन  7 बार 125 किलो मे रह चुके है। यहि नही यूपी रूस्तम और सितारा इन्दौर के खिताब भी संन्दीप पोसवाल के नाम है। सन्दीप पोसवाल शाकाहारी पहलवान है। जो घी दूध बदाम फल जूस जैसे अहार के बल पर अपनी पहलवानी को नई दिशा देने मे लगे हुये है।
रविन्द्र शामली
कुस्ती जगत