Thursday, April 4, 2019

दहेज ना लेने पर चौ0 गजेन्द्र अहलावत सम्मानित

जहॉ पर आज समाज मे दहेज रूपी राक्षस लगातार अपने पैर पसार रहा है। वही पर कुछ लोग एसं भी है। जो दहेज रूपी राक्षस को जड से उखाडकर फैकने के लिये कमर कस चुके है। ऐसे ही चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत है। जो अहलावत खाप का प्रतिनिधित्व भी करते है। चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत के पास एक बेटा है। जो इन्जिनियर है। जब बेटे का रिस्ता लडकी वालो की और से आया तो चौधरी गजेन्द्र सिंह ने एक ही बात कही की की मेरे बेटे का रिस्ता तभी पक्का माना जायेगा , यदि आप यह शादी बिना दहेज के करे । लडकी वाले भी चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत की बात सुनकर आश्चर्यचकित थे कि हो क्या रहा है। शादी की सामाजिक रस्म  मे जहॉ भी कुछ देने की बात आती तो चौधरी गजेन्द्र सिंह लडकी वालो से केवल 1 रू0 रखने को कहते । 08 फरवरी 2019 को चौधरी गजेन्द्र सिंह अहलावत ने अपने  इन्जिनियर बेटे की शादी  पूर्ण रूप् से  बिना दहेज के की जो क्षेत्र मे एक मिशाल बनी थी । चौधरी गजेन्द्र सिंह 04-04-2019 को चौधरीत् कबूल सिंह की पुन्य तिथि पर आये हुये थे , वही पर उन्हे पूर्ण रूप् से दहेज ना लेकर अपने बेटे की शादी को करने के कारण सर्व खाप की और से सम्मानित किया गया इस मौके पर कई लोगो ने अपने बच्चो का विवाह भविष्य मे बिना दहेज के करने की बात की और संकल्प लिया । इस मौके पर चौधरी सुभाष बालियान (सर्व खाप मन्त्री ) चौधरी अजित सिंह (रालोद अध्यक्ष) , चौधरी नरेश टिकैत (भारतीय युनियन अध्यक्ष) व सभी खाप के चौधरी मौजूद रहे ।

रविन्द्र शामली
कुस्ती जगत