Wednesday, October 16, 2019

पत्रकारिता मेरे खून मे है:-नरेन्द्र चिकारा


नरेन्द्र सिंह चिकारा जिला शामली का एक एसा पत्रकार है जिसकी  कर्मठता को देखकर दूसरे लोग भी बहुत कुछ सीख सकते है। पत्रकारिता को समर्पित एसा जज्बा कम ही देखने को मिलता है। कोई भी क्षेत्रिय खबर नरेन्द्र सिंह चिकारा से बच कर निकल जाये यह सम्भव नही है।  नरेन्द्र सिंह चिकारा ने जिला शामली के पत्रकारो मे अपनी अलग साफ स्वछ छवी बनाई है। यह छवी उनके कार्य और उनके पत्रकारिता मे दिये गये योगदान का परिणाम है।  नरेन्द्र सिंह चिकारा का  रूतबा इसी बात से बखुबी नापा जा सकता है कि  चिकारा जी के द्वारा भेजी गई खबरे ज्यो की त्यो  अखबार द्वारा छापदी जाती है। कभी कोई कटिगं नही की जाती वर्तमान मे चिकारा जी जनवाणी अखबार मे अपनी सेवाये देते है। नरेन्द्र सिंह चिकारा  के योगदान को देखते हुये कई अखबार  चहाते है कि नरेन्द्र सिंह चिकारा उनके अखबार मे काम करे । लेकिन नरेन्द्र सिंह अखबार बदलने मे नही बल्कि जहॉ पर है वही पर काम करने को बेहतर मानते है। पत्रकारिता नरेन्द्र सिंह की मजबूरी नही बल्कि शौख है। नरेन्द्र सिंह कहते है कि पत्रकारिता तो मेरे खून मे है,  यह मेरा शौख है,  मेरा जनून है इसलिये मै इसे नही छोड पाता हू । गडे मुर्दो को उखाडकर सच्चाई सामने लाने की महारत नरेन्द्र सिंह चिकारा को बखुबी हासिल है।  नरेन्द्र सिंह वो पत्रकार है जो वास्त्विक व सच्चे विषयो से जनवाणी अखबार के माध्यम से समाज को सच का आईना दिखाता है। नरेन्द्र सिंह के विरोधी हर बार उनकी कलम के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो जाते है। नरेन्द्र सिंह कहते है कि कलम ही मेरी की ताकत है,  कलम ही मेरा हथियार है।   समाज को एसे ही निष्पक्ष पत्रकारो की जरूरत है। 
रविन्द्र शामली
कुस्ती जगत