नई दिल्ली (रविन्द्र शामली) रविवार को दिल्ली (आई एस बी टी ) के सामने गुरू चिरंजी अखाडे मे गुरू बेला पहलवान की स्मृति मे विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमे एक सौ पचास से ज्यादा कुस्तीया पुरुष व महिलाओ के बीच हुई सभी पहलवानो को इनाम दिया गया जिसमे सबसे बडी कुस्ती 51000 रू के इनाम पर रोहित (अखाडा तेज सिंह) व कपिल धामा (गुरू हनुमान) के बीच हुई जिसमे रोहित अंको के आधार पर विजेता रहे तथा कपिल धामा उप विजेता रहे । दंगल मे दूर दूर से आये सभी कोच, खलीपा व पहलवानो ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देकर याद किया दंगल मे मुख्य अतिथि महानन्द प्रसाद सिंघल , जय प्रकाश अग्रवाल (पूर्व सांसद), सुरेन्द्र सिंह (पूर्व विधायक), गुरू हनुमान अखाडे के स्टार पहलवान नवीन मोर , पंकज अग्रवाल , प्रवीण गोयल ,अर्जुन सूद , कौशल गुप्ता , सुभाष राणा रहे । दंगल का आयोजन प्रशlन्त रोहतगी (बब्बु खलीपा), सुरेन्द्र कालीरमण एडवोकेट , विकास पहलवान , विक्रम वशिष्ठ ने किया ।
No comments:
Post a Comment